उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनेश लाल का तंज, कहा- निरहुआ के डर से मैदान छोड़कर भाग गए अखिलेश भैया - निरहुआ

आजमगढ़ में 10 मई यानी आज अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन उनके निजी सचिव ने प्रशासन को पत्र भेजकर कार्यक्रम रद करने की मांग की. इस पर दिनेश लाल यादव ने तंज करते हुए कहा कि अखिलेश भैया निरहुआ से डरकर भाग गए हैं.

मीडिया से बात करते दिनेश लाल यादव.

By

Published : May 10, 2019, 3:29 PM IST

आजमगढ़: संसदीय सीट आजमगढ़ से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ में थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश भैया निरहुआ के डर से मैदान छोड़कर भाग गए.

मीडिया से बात करते दिनेश लाल यादव.

भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि:

  • आजमगढ़ के लोग पहले से भी चाहते हैं कि देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनें.
  • हम आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं.
  • अखिलेश यादव मैदान छोड़कर भाग गए हैं.
  • जिस समीकरण के सहारे अखिलेश भैया आजमगढ़ में चुनाव लड़ने आए वह हमारे साथ हैं.
  • यहां के दलित, यादव, मुसलमान भाई सभी हमारे साथ हैं.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ में 10 मई को जनसभा को संबोधित करने वाले थे. चुनावी व्यस्तता के कारण अखिलेश यादव के निजी सचिव ने प्रशासन को पत्र लिखकर सारे कार्यक्रम की परमीशन रद्द किए जाने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details