आजमगढ़ः जिले से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके गाजीपुर के मूल निवासी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने और कोरोना से जंग लड़ रहे सेनानियो के समर्थन में शाम पांच बजे ताली बजाने की अपील की. इस दौरान वह कई बच्चों के साथ थे और ताली भी बजाए.
आजमगढ़: कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने उतरे निरहुआ, लोगों से ताली बजाने की अपील - कोरोना वायरस को लेकर निरहुआ का वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू के समर्थन में भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ भी उतरे. उन्होंने लोगों से इसका समर्थन करने और शाम को ताली बजाने की अपील करते हुए ताली बजाई.
कोरोना को लेकर निरहुआ की अपील