आजमगढ़: डीआईजी मनोज तिवारी ने गुरुवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीआईजी ने ऑफिस में दस्तावेज के रखरखाव व समस्याओं के निपटारे का निर्देश दिया.
डीआईजी मनोज तिवारी ने आरक्षी वर्दी की स्थिति, कर्मचारियों की समस्या के निवारण, पासपोर्ट ऑफिस में निस्तारण में हो रही दिक्कतों की जांच के साथ-साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया और जहां भी कमियां पाईं उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान परिसर में साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया गया.