आजमगढ़ः लॉकडाउन के दौरान डीआईजी ने 50 से अधिक गरीब, जरूरतमंदों एवं दिव्यांगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किये. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी किया और लोगों को जागरूक भी किया.
आजमगढ़: डीआईजी आजमगढ़ ने लोगों में बांटी खाद्य सामग्री - coronavirus cases in india
आजमगढ़ में डीआईजी ने गरीब जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित किया. डीआईजी ने लोगों से निवेदन किया कि वह सभी लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें.
डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की प्रतिदिन मदद कर रहे है. उन्होंने आजमगढ़ कोतवाली के क्षेत्र में सोशल डिस्टेन्सिंग बनाते हुए 50 से अधिक गरीब, जरूरतमंदो एवं दिव्यांगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए.
इस दौरान डीआईजी ने लोगों से निवेदन किया कि वह सभी लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें. लोग साफ-सफाई के लिए सजग रहने के साथ हाथों को बार-बार साबुन से धुलते रहें.
डीआईजी ने चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने सभी से कहा कि चेकिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मी लोगों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें. अनावश्यक रूप से भ्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 188 IPC की कार्रवाई करे और उनके वाहन को भी सीज किया जाए.