आजमगढ़ :जिले के बागेश्वर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक के आदेश पर कहा कि राहुल गांधी इसका जश्न मना सकते हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि वह असंयमित भाषा को चेंज करेंगे और वह संयमित भाषा का प्रयोग करेंगे.
डिप्टी सीएम ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला :शुक्रवार को बागेश्वर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए जीत का मंत्र दिया. शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता की. इस दौरान कहा कि बिहार के मुख्यमत्री नीतिश कुमार फूलपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात जाकर लड़े लेकिन जीतेंगे कि हारेंगे यह जनता जानती है. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं. अभी वे बिहार के मुख्यमंत्री बने रहे, लेकिन अगली बार जब बिहार में चुनाव होगा तो भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा.
यूपीए ने किया बड़ा घोटाला :आईएनडीआईए के सवाल पर डिप्टी सीएम बोले कि कन्फयूज मत करिए, यह वही यूपीए है जिसने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया. यही वो यूपीए है जिसने सपा, बसपा की बैसाखी पर देश को 10 साल बर्बाद करने का मौका मिला. इस यूपीए को किसी दूसरे नाम से मत पुकारिए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री रख देंगे तो वह प्रधानमंत्री नहीं हो जाएंगे न.