उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, हीट स्ट्रोक से हुई मौतों की हो रही जांच

प्रदेश में हीट स्ट्रोक से हो रही मौतों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. मेडिकल स्टाफ को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. सरकार इस मामले में हर पर्याप्त इंतजाम कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 8:04 PM IST

आजमगढ़/जौनपुर/गाजीपुर: प्रदेश में हीट स्ट्रोक से होने वाली मौतों को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. इलाज और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है. डॉक्टरों की छुटि्टयां रद कर मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. सरकार इसे लेकर पर्याप्त इंतजाम करेगी. वह हर से सटे करतालपुर में आयोजित रैली में भाग लेने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान कई कुर्सियां खाली होने को लेकर भी चर्चा होती रही.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक यह बोले.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर जाति धर्म से ऊपर उठकर लोग रैली में आए हैं. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ लोकसभा सीट पर एकतरफा जीत हासिल करेगी. कहा कि बीजेपी को सभी जाति और धर्म का साथ मिल रहा है. कहा कि प्रदेश में हीट स्ट्रोक को लेकर हुई मौतों की जांच की जा रही है. क्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. डॉक्टर लगातार मौके पर ही काम कर रहे हैं. दवा व इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है. आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से हुई मौतों पर वह बोले कि प्रदेश सरकार हर तरह की व्यवस्था कर रही है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

2024 के लोकसभा में 80 सीटों पर खिलेगा कमल
जौनपुर में टीडी कालेज के मैदान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं आती थी, बिजली आती थी तो इटावा और मैनपुरी में ही आती थी. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में गांव-गांव बिजली पहुंच आ रहा है, हर घर जगमग हो रहा है. सपा सरकार में नल की टोटियां निकाल ली जाती थीं लेकिन भाजपा सरकार में हर घर योजना चलाकर लोगों को घरों तक पानी पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने नैमिषारण्य में जाकर बैठक की. हजारों कार सेवकों पर समाजवादी सरकार ने हीं गोलियां चलवाई थी. समाजवादी पार्टी के गुंडे अपराधियों ने सड़कों पर निकलकर आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया था.

कश्मीर से धारा 370 हटी तो एक मच्छर के बराबर भी खून नहीं गिरा
गाजीपुरके जखनियां विधानसभा के अलीपुर मदरा के बगीचा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कहा कि सपा वाले पूछते थे कि राम मंदिर कब बनेगा, तो मेरा उनको जवाब है कि राम मंदिर बन गया है, सपाई कब दर्शन करने जाएंगे. वह बोले कि सपा सरकार में दंगे होते थे, वहीं आज कांवरिया निकलते हैं तो उनपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती है. सपा सरकार में अयोध्या में हजारों राम सेवकों को गोलियों से भून दिया गया था. आज राम मंदिर बन रहा है ये वही समाजवादी है जिन्होंंने वोटों की खातिर अयोध्या की धरती को लाल कर दिया था. इनकी टोपी का लाल रंग कारसेवकों के खून से रंगा हुआ है. एक मच्छर के बराबर भी खून नही गिरा था कश्मीर में जब धारा 370 हटाई गई थी. 2014 से पहले पाकिस्तान आतंकवादी भेजता था पर अब पाकिस्तान के घर मे घुसकर मारते हैं. हमारे 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने अभिनंदन को सकुशल भारत लाया गया, भारत बदल चुका है. आज अमेरिका में मोदी जी का सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. 2019 में थोड़ी सी गलती हुई पर 2024 में प्रचंड कमल खिलाना है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर की छत बनकर तैयार, फर्श का काम बाकी, दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से पहुंचीं लकड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details