आजमगढ़ः एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मंडल जिला कारागार पर पहुंचा. ये लोग जेल में बंद तीन पत्रकारों से मिलने के लिए आये थे. लेकिन जेल प्रशासन ने मिलने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल बैरंग वापस लौट गया. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रदेश सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने का आरोप लगाया.
एसपी जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल बलिया में बोर्ड परीक्षा का पर्चा लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों से मिलने जिला कारागार इटौरा पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने निजामाबाद विधायक आलमबदी आजमी, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद, सामयिक कारवां के संपादक डॉक्टर रविंद्र नाथ राय, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह को जेल अधीक्षक ने पत्रकारों से मिलने की अनुमति नहीं दिया.
जेल अधीक्षक ने बताया कि पत्रकारों से केवल उनके परिवार वाले ही मिल सकते हैं. जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल वापस लौटा. इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है. संविधान में प्रदत्त अधिकारों को कुचलकर हिटलर शाही के रास्ते पर चल रही है. आम आदमी सरकार की जननीतियों का विरोध कर रहा है, जो व्यक्ति शासन प्रशासन के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है, तो उसके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल में डाल दिया जा रहा है.