आजमगढ़: जिले में लापता फर्नीचर व्यवसायी का शव नदी किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. व्यवसायी का सिर कूचकर हत्या की गई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आजमगढ़: 3 दिन से लापता व्यवसायी का मिला शव, सिर कूचकर की गई हत्या - dead body of businessman found in azamgarh
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता व्यवसायी का शव मंगई नदी के किनारे मिला है. व्यवसायी की हत्या सिर कूचकर की गई थी.
सरायमीर थाना के ग्राम असाढ़ा का रहने वाला मुकेश 3 दिन से लापता था. उसकी नंदाव बाजार में फर्नीचर की दुकान है. वह गुरुवार की शाम घर का सामान लाने के लिए निकला मगर देर रात तक नहीं लौटा. पत्नी कुसुम ने बताया कि रात में उनके मोबाइल पर फोन किया तो कहा कि बाजार में कुछ लोगों के साथ हूं आ जाऊंगा. मगर रात में नहीं लौटे और उसके बाद से फोन भी स्विच ऑफ हो गया. काफी तलाश के बाद पत्नी ने सरायमीर थाने पर सूचना दी, जिसपर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई.
शनिवार को मुकेश का शव सरायमीर थाने के तेजपुर एवं पुरंदरपुर गांव के मध्य मंगई नदी के किनारे मिला. हत्यारोपियों ने उसका चेहरा बुरी तरह से कूच दिया था. वहीं सिर के बाल काट लिए गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डॉग स्क्वाड को बुलाया. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.