उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप - family members crying

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं हत्या की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

family member crying
विलाप करते परिजन

By

Published : Oct 20, 2020, 5:10 PM IST

आजमगढ़ः जनपद में हत्या और अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पवई का है, जहां दलित युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सोमवार रात से घर नहीं आए थे प्रदीप
पवई थाना क्षेत्र के दलितपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार सोमवार देर रात मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर से निकले थे. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह कुछ महिलाएं पशुओं का चारा काटने खेत की तरफ गईं तो उन्होंने देखा कि गन्ने के खेत में कुत्ते बार-बार अंदर बाहर आ रहे हैं. इस पर महिलाओं को शक हुआ तो उन्होंने खेत में जाकर देखा तो वह हैरान रह गईं. खेत में प्रदीप का शव पड़ा था.

ये भी पढ़ें- बागपत: खेत की रखवाली करने गए किसान की हत्या

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शव देखकर महिलाएं चिखने-चिल्लाने लगीं. आवाज सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जब परिजनों को घटना के बारे में पता चला तो कोहराम मच गया. धीरे-धीरे वहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गई है.

पवई के खेत में शव मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला है कि मृतक प्रदीप कुमार देर शाम घर से बाहर निकला था और वापस नहीं लौटा. जहां लाश मिली है उसे देख कर पता चल रहा है कि हत्या कहीं और की गई है. हत्या के बाद लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है.

सुधीर सिंह, एसपी , आजमगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details