आजमगढ़ः जनपद में हत्या और अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पवई का है, जहां दलित युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सोमवार रात से घर नहीं आए थे प्रदीप
पवई थाना क्षेत्र के दलितपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार सोमवार देर रात मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर से निकले थे. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह कुछ महिलाएं पशुओं का चारा काटने खेत की तरफ गईं तो उन्होंने देखा कि गन्ने के खेत में कुत्ते बार-बार अंदर बाहर आ रहे हैं. इस पर महिलाओं को शक हुआ तो उन्होंने खेत में जाकर देखा तो वह हैरान रह गईं. खेत में प्रदीप का शव पड़ा था.
ये भी पढ़ें- बागपत: खेत की रखवाली करने गए किसान की हत्या