उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: दुर्घटना को दावत दे रहे हैं लटके बिजली के पोल

जिले के चौक क्षेत्र में बिजली के लटके हुए पोलों से कभी भी दुर्घटना घट सकती है. हालांकि स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.

मौत को दावत दे रहे बिजली के लटके पोल.

By

Published : Jul 15, 2019, 10:36 PM IST

आजमगढ़: जिले के कई मौहल्लों में बिजली के लटके हुए पोल दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन विभाग किसी की सुनने को तैयार नहीं है.

मौत को दावत दे रहे बिजली के लटके पोल.

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से साझा की अपनी समस्या:

  • हमने बिजली के लटके पोलों की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की.
  • इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान नहीं किया.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के लटके पोल कभी भी गिर सकते हैं.
  • इसके बावजूद भी बिजली विभाग अब इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

चौक क्षेत्र कन्जस्टेड एरिया है. चौक क्षेत्र में बिजली विभाग के उपभोक्ता भी ज्यादा हैं. बिजली विभाग को स्टे लगाने की भी जगह नहीं मिल रही है. एक पोल पर कई कनेक्शन है. फिलहाल जगह को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही इन सभी पोलों को सही कराया जाएगा, जिससे की कोई दुर्घटना न हो.
- राजीव रंजन सिंह, मुख्य अभियंता, बिजली विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details