आजमगढ़ःजिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सुचना के आधार पर डी-46 गैंग के शूटर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जिले के टॉप 10 आरोपियों में शामिल है, जिसके खिलाफ कुल 29 मुकदमें दर्ज है. वहीं गिरफ्तार आरोपी के दो अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है.
जानकारी देते एसपी त्रिवेणी सिंह. टॉप 10 आरोपियों में शामिल अपराधी गिरफ्तार
एक माह पूर्व जिले के कप्तानगंज के भवानी पट्टी गांव के पास 1.5 लाख की लूट कर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर अपराधी की खोज में लग गई थी.
गुरुवार को मुखबिर की सुचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म का अपराधी होने के साथ-साथ थाना कप्तानगंज का हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधियों में से एक है. वहीं यह अभियुक्त जिले के गैंग डी- 46 अमर लोना गैंग का सक्रिय सदस्य भी है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: मेले में चोरी को अंजाम देने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
एक माह पूर्व 4 आरोपियों ने रमेश यादव की हत्या कर उसकी बाइक और पैसे लूट लिए गए थे. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जनपद आजमगढ, मऊ और जौनपुर में लगभग 24 से अधिक मुकदमें हत्या, लूट, डकैती और मारपीट के दर्ज है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी