आजमगढ़ः जिले में पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. यह बदमाश 15 पुलिसकर्मियों के साथ समाज कल्याण अधिकारी के फेसबुक को हैक कर ठगी कर चुका था. वहीं इसके अन्य 15 साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम को लगा दिया है.
जानकारी देते एसपी त्रिवेणी सिंह. फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी
झारखंड के जामताड़ा के बाद साइबर अपराधियों ने आजमगढ़ को अपना ठिकाना बना लिया है. बदमाश लोगों के फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके दोस्तों और परिचितों से किसी बहाने पैसे मांगा करते थे.
इसे भी पढ़ें-कासगंज: साइबर ठगी से बचने के लिए रहें सतर्क, SP ने दिए ये टिप्स
दो महीनों में साइबर क्राइम के 70 मुकदमे
शातिर अपराधी को पुलिस ने जिले के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी यहां लोगों को साइबर ठगी की ट्रेनिग भी देता था. वहीं जिले में पिछले दो महीनों में साइबर क्राइम के 70 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 15 पुलिसकर्मियों के साथ 45 हजार की ठगी की जा चुकी है.
लगभग दो हजार लोग शामिल
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी 50 लोगों के फर्जी अकाउंट बनाकर उनसे ठगी कर चुका है. वहीं इनके ग्रुप के 15 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. साथ ही एसपी ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले में लगभग दो हजार लोग शामिल हैं.