उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बस की खिड़की से झांकना CRPF जवान को पड़ा महंगा, पोल से सिर टकराने से हुई मौत - लोकसभा चुनाव 2019

सीआरपीएफ की 95 बटालियन चुनाव संपन्न करा कर वाराणसी जा रही थी. इस दौरान बटालियन के एक जवान ने बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला और उनका सिर सड़क किनारे बने पोल से जा टकराया. गंभीर हालत में जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.

साथी जवानों में शोक की लेहर

By

Published : May 13, 2019, 5:28 PM IST

आजमगढ़: जनपद में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने आए सीआरपीएफ 95 बटालियन की बस वाराणसी जा रही थी. बस में सवार जवान चंद्रशेखर बस की खिड़की से बाहर देख रहा था. तभी उसका सिर सड़क किनारे बने पोल से टकरा गया. साथी जवानों ने चंद्रशेखर को घायल स्थिति में लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपने साथी की मौत के बाद सभी जवानों सदमे में हैं.

साथी की मौत से जवानों में शोक


कैसे हुई सीआरपीएफ के जवान की मौत

  • जनपद में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने आए सीआरपीएफ के एक जवान की एक दुर्घटना में मौत हो गई
  • सीआरपीएफ 95 बटालियन के बस पोल से टकरा जाने के कारण हुई जवान की मौत
  • बस की खिड़की से सिर बाहर निकलने पर सिर से टकराया पोल
  • गंभीर हालत में जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां ड़क्टरों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया
  • मृतक का नाम चंद्रशेखर बताया जा रहा है और ये मेरठ के रहने वाले थें.
  • हादसे के बाद बटालियन के सभी जवान अपने साथी की मौत से सदमे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details