उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: शाम होते ही बड़ा गणेश मंदिर पर उमड़ा भक्तों का मेला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गणेश चतुर्थी के दिन सोमवार को बड़ा गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था कराने के लिए भंडारा भी किया गया.

By

Published : Jan 13, 2020, 9:39 PM IST

etv bharat
आजमगढ़ के बड़ा गणेश मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

आजमगढ़:आजमगढ़ के बड़ा गणेश मंदिर में वैसे तो हर बुधवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है. पर गणेश चतुर्थी के दिन यहां पर बड़ी संख्या में भक्त आकर भगवान गणेश से अपनी मनचाही मुराद मांगते हैं. भगवान गणेश अपने भक्तों की हर मुराद को पूरी करते हैं. यही कारण है कि भगवान गणेश के इस अति प्राचीन मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

आजमगढ़ के बड़ा गणेश मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

1 हजार वर्ष पुराना है ये मंदिर

  • भक्त भगवान गणेश का दर्शन करने आते हैं तो उनके लिए भंडारा भी लगाया जाता है.
  • भक्त प्रसाद भी लेकर अपने घरों को जाते हैं.
  • आज यानी13 जनवरी को गणेश चतुर्थी के दिन निर्जल व्रत रखकर महिलाएं भगवान गणेश का जन्म उत्सव मना रही हैं.

ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था. भगवान गणेश का यह मंदिर अति प्राचीनतम मंदिर है और लगभग 1 हजार वर्ष पुराना मंदिर है. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि भगवान गणेश की प्रतिमा यहां मुंगेर से बनी है और जो भी भक्त भगवान गणेश से अपने मन की मुराद मांगता है. भगवान गणेश अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं. भक्त भगवान गणेश के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं.

राजेश मिश्रा, महंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details