आजमगढ़:जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिछोरी गांव के मोहम्मद शरीफ पुत्र हम्माद ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बिलाल, पत्नी, भाई-बहन, भतीजा बहन, बहनोई, पिता, ससुर और रिश्तेदारों सहित लगभग 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा बलिया के एक दारोगा की तहरीर पर भी एफआईआर पंजीकृत हुई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार शाम को आरोपी बिलाल के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला. वहीं, मुकदमा दर्ज होने की खबर सुनते ही छीही बाजार में बिलाल के छोटे भाई को लोगों ने बंधक बनाया. हालांकि आपसी समझौते के आधार पर पीड़ितों ने उसको छोड़ दिया और ठगी का शिकार हुए लगभग दसों लोगों ने आरोप लगाया कि रिश्तेदारों के बहकावे में और बिलाल के कहने पर फर्जी शेयर मार्केट में अपना करोड़ों रुपया लगा दिया और ठगी के शिकार हो गए.
लोगों ने बताया कि बिलाल के कहने पर हम लोगों ने अपनी कुछ जमीन प्रॉपर्टी बेचकर या दूसरे से कर्ज लेकर उसके फर्म में रुपया लगा दिया. उसने लालच दिया था कि हम 11 महीने में आप का दिया हुआ धन दोगुना करके देंगे और बहुत सारे लोगों को जैसे छोटे-मोटे दुकानदार खोमचे वालों को अपने झांसे में लेकर कुछ हद तक उनका धन दोगुना करके दिया था. इसी के चलते लोगों ने विश्वास करके अपनी मोटी गाड़ी कमाई बिलाल को दे दी. लंबी रकम पाकर बिलाल गांव छोड़कर रफूचक्कर हो गया. जब लोगों को इस बात का पता चला तो लोगों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई.