उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली - crime news

यूपी के आजमगढ़ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने निजी कंपनी के एजेंट को गोली मारकर 21 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली.
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली.

By

Published : Aug 20, 2020, 3:59 PM IST

आज़मगढ़ : जिले में बाइक सवार बदमाशों ने निजी कंपनी के एजेंट को गोली मारकर 21 हजार रुपये लूट लिये. घटना मेंहनगर थाना क्षेत्र के मधुपुरा बाबू की खजुरी गांव के पास की है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जनपद के बिशुनपुर गांव निवासी रवि प्रकाश (24) पुत्र सोभनाथ एक निजी बीमा कंपनी में काम करते थे. बुधवार सुबह 11 बजे वह मधुपुरा गांव में मीटिंग के बाद पैसा कलेक्ट कर ऑफिस के लिए निकले थे. अभी वह बाबू की खजुरी के पास ही पहुंचे ही थे कि पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया. बदमाश रुपये से भर बैग छीनने लगे. जब एजेंट ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी. उसके बाद बैग छीनकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पीड़ित को स्थानीय चिकित्सालय ले गए. जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह घटना के दौरान तरवां थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे. जानकारी होने पर वह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details