आजमगढ़ः जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग कर डेढ़ लाख रुपये और लैपटॉप, फिंगरप्रिंट, मोबाइल लूट कर फफार हो गये. आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दामा गांव निवासी जितेश सिंह पुत्र इंद्र देव सिंह उम्र 30 साल धन्नीपुर गांव में जनसेवा केंद्र करीब 3 साल से चलाते हैं.
फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है. इसके साथ ही एक शख्स को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. आज सुबह 10 बजे स्टेट बैंक गोसाई बाजार से 63 हजार रुपये चेक विड्रॉल कराकर 20 हजार रुपये एटीएम से निकाला. जिसके बाद वो घर वापस आकर खाना खाने के बाद शेष घर से पैसा मिलाकर डेढ़ लाख रुपया अमाउंट लेकर जनसेवा केंद्र 11ः30 बजे जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाये पल्सर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गन से फायर किया. लेकिन उनका निशाना मिस हो गया और गोली अगले टायर के चक्के में जा लगी. जिसकी वजह से अगला टायर पंचर हो गया.