आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बीती रात छत पर सो रहे दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा अमिलो गांव में दिनेश राम अपनी पत्नी बीना के साथ मंगलवार रात खाना खाकर छत पर सोये थे. जानकारी के अनुसार देर रात नकाबपोश बदमाश छत पर चढ़ गए और धारदार हथियार से दंपति पर हमला कर दिया. बदमाशों ने दिनेश की गला रेत कर हत्या कर दी तो वहीं उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई.