आजमगढ़: करीब एक सप्ताह पूर्व नहर किनारे जौनपुर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर फेंके गए शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और भांजे सहित तीन आरोपियों को गिरफतार किया है. पुलिस ने दावा किया कि मृतक की पत्नी के कहने पर भांजे ने अपने साथी संग मिलकर चाकू मारकर हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया था.
बता दें कि 26 सितंबर को दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव नहर के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शव की शिनाख्त 28 सितम्बर को मृतक के भाई विनोद राजभर ने अपने भाई मनोज राजभर निवासी उसरहटा मौलानापुर थाना शाहगंज जौनपुर के रूप में की थी. मृतक के भाई ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दीदारगंज पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस को लगाया था. पुलिस टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी ललीता देवी निवासी उसरहटा मौलानापुर थाना शाहगंज जौनपुर, मृतक के भांजे शिवम राजभर निवासी ग्राम जेठहरी (कुटिया) थाना दीदारगंज और प्रिन्स प्रताप राजभर उर्फ लकी निवासी ग्राम जेठहरी, दीदारगंज को गिरफतार कर लिया.