आजमगढ़:जिले में घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या किए जाने के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने बुधवार को आरोपी पति को आजीवन कारावास तथा बीस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. यह फैसला (Husband gets life imprisonment for murder in Azamgarh) अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 6 रामानंद ने सुनाया.
अभियोजन पक्ष के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनगंज निवासी बेचन यादव का अपनी पत्नी लालमती के साथ अक्सर वाद विवाद होता रहता था. इसी वाद विवाद में दो फरवरी 2015 को दिन में लगभग डेढ़ बजे बेचन यादव ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी लालमती पर खुरपे से कई बार हमला कर दिया. इससे पत्नी लालमती की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में लालमति के भाई लालमन यादव ने रौनापार थाने में लालमति के पति बेचन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.