आजमगढ़: जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे थे. घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक निजामाबाद पुलिस ने शुक्रवार तड़के तीनों अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. जिसमें अभियुक्त शिवम यादव और रामआशिष को असली पुलिया के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरे अभियुक्त मोहम्मद फैसल को परसिया मठिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को बदमाशों के पास से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद हुआ है.