आजमगढ़ःजिले के बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले हत्यारोपी युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी युवक मेंहदी लगाने के बहाने बच्ची को नदी के किनारे ले जाकर गमछे से मुंह बंदकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने कोचनी से गोदकर मौत की पुष्टी की और उसको नदी में फेंककर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामा के घर शादी में आई थी बच्ची
थाना पुलिस के मुताबिक, मेंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली बच्ची बरदह थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर में आयोजित होने वाली शादी में गई थी. इसी दौरान इसी गांव में एक और शादी समारोह था. शादी समारोह में महरागंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी नीरज मेंहदी लगाने के लिए वहां पहुंचा था. वह रात में महिलाओं केा मेंहदी लगा रहा था. देर रात तक उसने महिलाओं को मेंहदी लगायी.
मेंहदी लगाने वाले युवक ने किया दुष्कर्म
इसी दौरान कई बार बच्ची उसके पास गई और मेंहदी लगाने के लिए कहा. बच्ची को देखकर युवक की नियत खराब हो गई. देर रात महिलाअेां को मेंहदी लगाने के बाद युवक बच्ची को लेकर नदी के किनारे पहुंचा और गमछा से मुंह बंदकर उसके साथ दुर्ष्कम किया. दुष्कर्म क दौरान ही बच्ची की मौत हो गई और इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया.