आजमगढ़:जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं. अब शहर के रोडवेज बस स्टेशन क्षेत्र में सोमवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लगभग 8 लाख रूपये लूट लिए और बवाली मोड़ की तरफ फरार हो गए. जिला मुख्यालय पर हुई लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
पुलिस के मुताबिक एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट कई जगहों से वसूली कर शहर के रोडवेज क्षेत्र स्थित एक शापिंग मॉल पर पहुंचा था. यहां से वसूली कर वह जैसे ही बाहर निकला, बाइक सवर लुटरे उसे रोक लिए और पैसा रखा बैग छीन कर बवाली मोड़ की तरफ फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. शहर में लूट की बड़ी घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी सिटी समेत पुलिस महकमे के कई अधिकारी और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित एजेंट को लेकर पुलिस महकमा जांच की कवायद में जुट गया है. पीड़ित के अनुसार लगभग 8 लाख रुपये बैग में था. एजेंट ने बताया बाइक सवार तीन बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए.