उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस एजेंट से लूटे 8 लाख रुपये - robbery in Azamgarh city

यूपी के आजमगढ़ में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक एजेंट को लूटकर फरार हो गए. बीच शहर में हुई लूट के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ सकी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 10:27 PM IST

आजमगढ़:जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं. अब शहर के रोडवेज बस स्टेशन क्षेत्र में सोमवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लगभग 8 लाख रूपये लूट लिए और बवाली मोड़ की तरफ फरार हो गए. जिला मुख्यालय पर हुई लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट कई जगहों से वसूली कर शहर के रोडवेज क्षेत्र ​स्थित एक शापिंग मॉल पर पहुंचा था. यहां से वसूली कर वह जैसे ही बाहर निकला, बाइक सवर लुटरे उसे रोक लिए और पैसा रखा बैग छीन कर बवाली मोड़ की तरफ फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. शहर में लूट की बड़ी घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी सिटी समेत पुलिस महकमे के कई अ​धिकारी और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित एजेंट को लेकर पुलिस महकमा जांच की कवायद में जुट गया है. पीड़ित के अनुसार लगभग 8 लाख रुपये बैग में था. एजेंट ने बताया बाइक सवार तीन बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए.

एसपी सिटी शेलेंद्र लाल ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी एजेंट से लूट हुई है. पुलिस जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही लूट की इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-धान की रोपाई से मना करने पर मजदूर की हत्या की, पत्नी और बच्चों को भी किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details