आजमगढ़ में पिता ने बेटे की हत्या कर दी. आजमगढ़ : जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली गांव में शुक्रवार की सुबह एक बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि शराब के लिए रुपये और खेत न मिलने पर पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर दी. वह अपने 5 साल के बेटे को तालाब में नहलाने के बहाने घर से लेता गया. इसके बाद तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
अतरौलिया एसएचओ प्रमेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे मडोही का रहने वाला संजय रस्तोगी उर्फ सनी रस्तोगी अपनी ससुराल अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली आया था. उसकी पत्नी डॉली ने आरोप लगाया है कि सनी उससे और सास से शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा. पैसे न मिलने पर वह गुस्से में आकर अपने पुत्र कार्तिक (5) और कुनाल (7) को लेकर अपने साथ जाने लगा. बीच रास्ते में कुनाल भाग निकला, लेकिन कार्तिक पिता के साथ ही चला गया.
डॉली ने बच्चे को लेकर जाते देखा तो टोका. इस पर सनी ने कार्तिक को तालाब में नहलाकर वापस घर छोड़ने की बात कही. डॉली के रोकने पर सनी उससे विवाद करने लगा. आरोप है कि सनी विरोध करने के बावजूद कार्तिक को लेकर चला गया. इसके बाद कुछ ही देर में कार्तिक की नानी और मां डाली तलाश में तालाब पर पहुंचीं. वहां कार्तिक के न मिलने पर वह घर लौट आईं.
कुछ देर बाद सनी कार्तिक को अपने कंधे पर उठाकर घर लौटा. इसके बाद बरामदे में लिटा दिया. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में कार्तिक को लेकर अतरौलिया के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. यहां इलाज के दौरान कार्तिक की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. मां का आरोप है कि सनी ने कार्तिक को तालाब में डुबोकर मार डाला है. वह आए दिन शराब पीने के लिए रुपये और खेत देने की मांग करता है. उसकी हरकतों से तंग आकर वह मायके में रह रही है. सनी यहां भी धमक पड़ता है. डॉली की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें :आजमगढ़ में फावड़े से पत्नी की हत्या करने वाला पति 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार