आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को एक युवक ने शराब पीने का पैसा न देने पर अपने पिता की गला दबाकर और दीवार में सिर टकरा कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शहर कोतवाली के हाफिजपुर गांव निवासी बेचू (65) मंगलवार की शाम अपने घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनका पुत्र विशाल घर पहुंचकर शराब पीने का पैसा मांगने लगा. पिता ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो वह भड़क गया. इस दौरान उसने अपने पिता की गला दबाने लगा, साथ ही पिता के सिर को दीवार में टकरा दिया. दीवार में कई बार टकराने के बाद बेचू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बेचू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी विशाल को हिरासत में ले लिया.