उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्मांतरण और अपराध नहीं रोकने पर थानाध्यक्ष निलंबित, 12 सिपाहियों का तबादला - आजमगढ़ में थानाध्यक्ष निलंबित

आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक ने कई मामलों में लापरवाही बरतने और टॉप-10 अपराधियों, गैंगेस्टर पर कार्रवाई न करने के मामले में 1 थाना अध्यक्ष को निलंबित और 3 प्रभारी पर कार्रवाई की है. वहीं, 12 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.

आजमगढ़ में थानाध्यक्ष निलंबित
आजमगढ़ में थानाध्यक्ष निलंबित

By

Published : Jul 12, 2023, 9:35 PM IST

आजमगढ़ में थानाध्यक्ष निलंबित

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने धर्म परिर्वतन के मामले में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. इसी के साथ तीन तीन थानाध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. जबकि 12 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.


एसपी अनुराग आर्य ने थानाध्यक्ष पवई रमेश कुमार को निलंबित कर दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने धर्मांतरण के मामले में अभिसूचना संकलन में शिथिलता बरतने, कार्रवाई में लापरवाही की है. इसी के साथ टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, थानाध्यक्ष महाराजगंज कमलकांत वर्मा को भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में लापरवाही बरतने, टॉप-10 अपराधियों, गैंगेस्टर, गैंग पंजीकरण में बार-बार निर्देश के बावजूद भी कार्रवाई न करने पर पद परिवर्तित किया गया है.

इसी क्रम में निजामाबाद थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह को चर्चित डबल मर्डर के अनावरण में संतोषजनक प्रयास न करने और महिला संबंधित अपराध में लापरवाही बरतने के कारण पद से परिवर्तित किया गया है. वहीं, अहरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह को भी जहरखुरानी, पशुतस्करी, अभ्यस्त एवं टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर पद से परिवर्तित किया गया है. वहीं, 12 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है जबकि 4 निरीक्षकों को नई तैनाती मिली है.


एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि कानून व्यवस्था व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड पर किया गया है. इसी के साथ टॉप टेन अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसमें शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों व पुलिसकर्मीयों का बख्शा नहीं जायेगा.

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद का बेटा अली जेल से गैंग चलाने की कर रहा कोशिश, लगातार दर्ज हो रहे केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details