उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Azamgarh Double Murder: कमरे में सोए बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या, हाथ और पैर भी काट डाला - SP Anurag Arya

आजमगढ़ में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हमलावरों ने दोनों के हाथ और पैर भी काट दिए. इस डबल मर्डर से इलाके में दहशत है.

Azamgarh Double Murder
Azamgarh Double Murder

By

Published : Jun 26, 2023, 1:15 PM IST

मीडिया को जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से रविवार की रात एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां गांव निवासी एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. खून से लथपथ बुजुर्गों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दंपति की हत्या की सूचना पर आईजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहा गांव निवासी बुजुर्ग विश्वनाथ (75) और उनकी पत्नी संतारी (73) दोनों घर में अकेले सो रहे थे. रविवार देर रात घर में घुसे अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. सुबह ग्रामीण बुजुर्ग दंपति का लहूलुहान शव घर में देखकर दंग रह गए. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. बुजुर्ग दंपति की हत्या की सूचना पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ एसपी अनुराग आर्या और आईजी अखिलेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

सिधारी थाना के कटघर सदर निवासी राम लखन सोनकर ने बताया कि 3 भाइयों में वह अपने माता-पिता का सबसे छोटा बेटा है. पिता विश्वनाथ ने निजामाबाद परसहा में 12 वर्ष पूर्व 3 बीघा जमीन ली थी. वहीं, पर ही एक कमरा बनाकर माता-पिता रहते थे. परिवार के लोग सप्ताह में 2 से 3 बार आकर मिलते थे. शनिवार को वह धान की नर्सरी को पानी देकर गए थे. सोमवार को वह अपने माता-पिता को आटा देने आने वाले थे. उन्होंने बताया कि उनके माता पिता का हाथ काटकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही उनकी माता का पैर काटकर चांदी की पायल भी बदमाश निकाल ले गए हैं. उनके पिता के गले में सोने की चेन थी. जबकि, मां ने अपने कानों में झुमका पहन रखा था. इसके अलावा घर में रखी नकदी भी गायब है.

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्य रूप से हेड इंजरी हुई है. कलाई और पंजे के पास भी इंजरी है. शरीर के कटे अंग बरामद कर लिए गए हैं. ऐसा लग रहा है कि घर के अंदर बदमाशों ने प्रवेश नहीं किया है. इस मामले में संपत्ति का विवाद भी सामने आ रहा है. पुलिस हर एंगल पर जांच-पड़ताल कर रही है. जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Sambhal Encounter: पशु तस्करों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल, 6 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details