उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ दोहरे हत्याकांड के आरोपी के घर चला बुलडोजर, हत्या में शामिल पति-पत्नी गिरफ्तार - सरदहां बाजार में हत्या

आजमगढ़ में दोहरे हत्याकांड के आरोपी के घर पुलिस ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. इसके साथ ही 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:41 AM IST

एसपी सिटी ने बताया.

आजमगढ़:जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पुलिस द्वारा आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए पूरे मकान को ढहा दिया गया. इसके साथ ही गुरुवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस दोनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार का है. जहां बीते बुधवार की सुबह दुकान के विवाद में रशीद और उनके पुत्र शोएब की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. देर रात पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्र का शव पैतृक गांव गोपालपुर लाया गया. जहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ही देर रात दोनों शवों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया. हत्या के बाद से ही परिजनों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं, गुरुवार को सरदहां बाजार में शांति का माहौल बनाने के लिए पुलिस ने मार्च किया. जिसकी वजह से दुकाने खुली हुई थी. इसके साथ ही जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती थी. बता दें कि इस दोहरे हत्याकांड में दंपति समेत 5 लोग नामजद आरोपी हैं.


एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने गुरुवार को बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में बुधवार की सुबह हुई व्यवसायी पिता-पुत्र की हत्या मामले में मृतक के पुत्र इमरान की तहरीर पर पवन गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता और निर्मला गुप्ता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया तो नामजद आरोपियों के रिकार्ड खंगाले जाने लगे. जिसमें ज्ञात हुआ कि नामजद आरोपी पवन गुप्ता ने कस्बा में मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. जिस पर पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मंदिर पहुंच गई. इसके बाद मंदिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को पूरी तरह से ढ़हा दिया गया. साथ ही मलबा भी हटा दिया गया. एसपी सिटी ने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस ने दंपत्ति दिनेश और निर्मला शहर के सिधारी क्षेत्र में बने उनके मकान से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में फरार पवन गुप्ता, पंकज गुप्ता और प्रदीप गुप्ता की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details