उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से विवाद के बाद पति ने दो बच्चों के साथ खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की हालत गंभीर - पत्नी से विवाद पर खाया जहरीला पदार्थ

आजमगढ़ में एक शख्स ने पत्नी से विवाद होने के बाद खौफनाक कदम उठा लिया. उसने खुद और अपने दो मासूम बच्चों को जहरीला पदार्थ खिला दिया. बीते 20 दिन से शख्स बीबी और बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था.

Crime news Azamgarh
Crime news Azamgarh

By

Published : Jul 6, 2023, 9:19 AM IST

आजमगढ़ःजिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. क्षेत्र के खानपुर के रहने वाले एक शख्स ने पत्नी से विवाद होने पर खौफनाक कदम उठा लिया. उसने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई. परिजनों को जानकारी होने पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले सूरज (42) की कप्तानगंज थाना के मुखलिसपुर गांव में ससुराल है. वह बीते करीब 20 दिनों से ससुराल में ही रह रहा था. बुधवार सुबह सूरज का उसकी पत्नी से कुछ विवाद हो गया. इसके बाद वह अपनी बेटी शिवाली (8) और बेटे सत्यम (5) को लेकर घर लौट आया. लेकिन, पति से झगड़ा होने के कारण उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आई. घर आने के बाद सूरज ने खुद और अपने दोनों बच्चों को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया. हालत गंभीर होने पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई. आनन-फानन तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

सूरज की मां धनपत्ति ने बताया कि सूरज की शादी मुखलिसपुर गांव की शकुंतला के साथ हुई थी. वह खिचड़ी के समय से ही अपने मायके में रह रही थी. सूरज बराबर उससे मिलने आता-जाता रहता था. इधर, 20 दिनों से वह मुखलिसपुर में ही रुका हुआ था. बुधवार को वह अपने दोनों बच्चों को लेकर घर आया और अंदर से कमरा बंद कर दोनों बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया.

वहीं, इस पूरे मामले पर ईएमओ डॉ. संतोष वर्मा ने बताया कि सूरज नाम का एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे हैं, जिनका नाम शिवानी और सत्यम है. उसने अपने साथ इन दो बच्चों को जहर खिलाया था. हालत को गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःपत्नी प्रेमी से करती थी घंटों बात, पति ने मना किया तो प्रेमी से करवा दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details