आजमगढ़ःजिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. क्षेत्र के खानपुर के रहने वाले एक शख्स ने पत्नी से विवाद होने पर खौफनाक कदम उठा लिया. उसने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई. परिजनों को जानकारी होने पर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले सूरज (42) की कप्तानगंज थाना के मुखलिसपुर गांव में ससुराल है. वह बीते करीब 20 दिनों से ससुराल में ही रह रहा था. बुधवार सुबह सूरज का उसकी पत्नी से कुछ विवाद हो गया. इसके बाद वह अपनी बेटी शिवाली (8) और बेटे सत्यम (5) को लेकर घर लौट आया. लेकिन, पति से झगड़ा होने के कारण उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आई. घर आने के बाद सूरज ने खुद और अपने दोनों बच्चों को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया. हालत गंभीर होने पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई. आनन-फानन तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.