आजमगढ़ :आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर जीयनपुर कस्बे में पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर संरक्षित पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा. तलाशी के दौरान वाहन से 27 पशु बरामद हुए. इनमें से 11 की मौत हो चुकी थी. ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. ट्रक के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को सीज करते हुए पशु तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मृत पशुओं को जेसीबी की मदद से दफन कराया. जिंदा मिले मवेशियों को पशु आश्रय स्थल में भेजा गया.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई :जीयनपुर कोतवाली पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रहा है. इसमें मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हैं. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर तिराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी गई. गोरखपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को पुलिस को देखते ही रोक लिया. वाहन रोककर ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गए. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. ट्रक में ठूंस-ठूंस कर कुल 27 संरक्षित पशु लदे मिले. इनमें से 11 मवेशियों की मौत हो गई थी.