उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: भूख और बीमारी के कारण गोशाला में दम तोड़ रहे बेजुबान - cows died due to hunger and disease in azamgarh

आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर ब्लॉक के कोईलारी खुर्द गांव में एक गोशाला है. जहां आए दिन पशुओं की मौत भूख और बीमारी से हो रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से गोवंश रक्षा के लिये इस गोशाला का निर्माण कराया गया है लेकिन गोशाला में अव्यवस्थाओं के चलते पशुओं की मौत हो रही है.

भूख और बीमारी के कारण गोशाला में दम तोड़ते बेजुबान

By

Published : Oct 20, 2019, 6:01 PM IST

आजमगढ़: प्रदेश सरकार गोवंश सुरक्षा के लिये वैसे तो कई योजनाएं चला रही है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बनाईं गयी गोशालाएं बेजुबान पशुओं की कब्रगाह बन गई हैं. प्रतिदिन बेजुबान पशु भूख और बीमारी से लड़ते हुए मौत के मुंह में जा रहे हैं और जिम्मेदार इस पर पर्दा डालने में जुटे हैं.

भूख के कारण पशुओं की हो रही मौत
मामला मोहम्मदपुर ब्लॉक के कोईलारी खुर्द गांव में बने गोशाला का है. जहां आए दिन पशुओं की मौत भूख और बीमारी से हो रही है. मोहम्मदपुर ब्लॉक के कोईलारी खुर्द गांव में प्रदेश सरकार की तरफ से गोशाला का निर्माण कराया गया है. गोशाला में पशुओं के चारे व उसकी देखभाल के लिए दो शिफ्ट में कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है

भूख और बीमारी के कारण गोशाला में दम तोड़ते बेजुबान
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पशुओं के चारे की व्यवस्था ही नहीं करा पा रहे हैं, जबकि यहां मौजूद रजिस्टर में चारा मेंटेन है. यही नहीं बीमार पशुओं की देखभाल के लिए किसी डॉक्टर की भी तैनाती नहीं की गई है, जिससे आए दिन पशुओं की मौत हो रही है. यहां मौजूद निराश्रित पशु पानी के सहारे अपने जीवन से लड़ते हुए मर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
गोशाला में अव्यवस्थाओं और पशुओं की हो रही मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जब वह लोग इसकी शिकायत ग्रामपंचायत अधिकारी से किये तो उसने भी लोगों को अप्शब्द कहे और इस गंभीर मामले को नजरअंदाज किया गया. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों गोशाला में भूख और बीमारी से 5 पशुओं ने दम तोड़ दिया.

किसी भी ग्रामीण द्वारा संज्ञान में नहीं लाया गया है, लेकिन तथ्य आप सामने ला रहे हैं तो मैं मामले की जांच एसडीएम से करवा दूंगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
- एनपी सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details