आजमगढ़: लैकफेड घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. मुबारकपुर थाने और उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की पुलिस ने उनके घर नोटिस चस्पा किया है. साथ ही उनके जल्द ही कोर्ट में हाजिर होने के लिए एनाउंस किया.
लैकफेड घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री के घर नोटिस चस्पा. उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर के निरीक्षक सुरेश राम ने 16 मई 2013 को मुबारकपुर थाने में पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव उर्फ करैली के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था.
पूर्व मंत्री के खिलाफ नोटिस जारी
घटना की जांच सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर के निरीक्षक आरके सिंह से कर रहे हैं. तीन जनवरी 2020 को विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट नंबर पांच गोरखपुर ने पूर्व मंत्री के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 की नोटिस जारी किया.
इसे भी पढ़ें- चिली पनीर की जगह खिला दिया चिकन चिली, मुकदमा दर्ज
कोर्ट के आदेश पर हेडकांस्टेबल जयप्रकाश सिंह के हाथों शनिवार की सुबह मुबारकपुर थाने भेजा गया. मुबारकपुर थाने की पुलिस की ओर से पूर्व मंत्री के घर कोर्ट की नोटिस चस्पा कराई गई है. साथ ही चंद्रदेव के जल्द ही कोर्ट में हाजिर होने के लिए एनाउंस किया गया. अगर पूर्व मंत्री तय समय के अंदर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.