आजमगढ़: संसदीय सीट की होने वाली मतगणना देर रात समाप्त हुई. मतगणना में देरी होने की वजह से बड़ी संख्या में आए समर्थक वापस अपने घरों को लौट गए. मीडिया से बातचीत करते हुए निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक अभिषेक चंद्रा ने कहा कि पोस्टल बैलट इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर में सर्वर डाउन होने की वजह से ही ज्यादा टाइम लगा. आजमगढ़ संसदीय सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को पराजित किया.
आजमगढ़ : सर्वर डाउन होने से हुई थी मतगणना में देरी - azamgarh parliamentary seat
![आजमगढ़ : सर्वर डाउन होने से हुई थी मतगणना में देरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3369377-thumbnail-3x2-image.bmp)
मीडिया से बात करते प्रेक्षक.
2019-05-24 07:17:39
आजमगढ़ संसदीय सीट पर देर रात तक हुई मतगणना
मीडिया से बात करते प्रेक्षक.
Last Updated : May 24, 2019, 10:51 AM IST