आजमगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. 2 मरीजों से शुरू हुआ यह सिलसिला अब 37 तक पहुंच चुका है. जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे हैं.
आजमगढ़: कोरोना मरीजों की संख्या के साथ बढ़ रही प्रशासन की चिंता, 37 पहुंचा आंकड़ा - up corona update
यूपी के आजमगढ़ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण से जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 37 हो चुकी है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि जनपद में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या 37 है, जिसमें से 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 27 अभी भी एक्टिव केस हैं. इन एक्टिव केसेस का इलाज आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लगातार प्रवासी मजदूरों के आने के कारण यह संख्या बढ़ रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की अपील की है. अनुपालन न करने वालों के खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई भी की जा रही है. जनपद में 900 बेड सुरक्षित किए गए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.