आजमगढ़: 13 मई को मुंबई से लौटकर आये एक 35 वर्षीय व्यक्ति को जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल भेज दिया गया था. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक था. लेकिन अभी तक इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. जिसकी वजह से ये मरीज कोरोना संक्रमित था या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है.
आजमगढ़ में मिले कोरोना के संदिग्ध मरीज की लखनऊ के अस्पताल में मौत - कोरोना संदिग्ध की मौत
यूपी के आजमगढ़ में दो कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मुंबई से आए थे. इसमें से एक व्यक्ति की शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद से अभी तक 1400 लोगों का सैंपल भेजा जा चुका है. जहानागंज क्षेत्र के रहने वाले दो युवक मुंबई से 13 मई को ट्रक से आजमगढ़ आए थे. इनमें से एक व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो रही थी. इन दोनों लोगों को आजमगढ़ के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर दोनों को लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था. जहां शुक्रवार की दोपहर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज अभी चल रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बताते चलें कि जनपद में अब तक 10 कोरोना के मामले सामने आये हैं. जिनमें से 8 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के सिर्फ दो एक्टिव मरीज बचे हैं.