उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: संक्रमण रोकने के लिए बनाया गया कोरोना कंट्रोल कमांड सेंटर - आजमगढ़ कोरोना निगरानी समिति

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए, मुख्य सचिव के निर्देश पर डायट कार्यालय में कोरोना कमांड सेंटर बनाया गया है. इसकी मदद से निगरानी समिति मरीज और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी करती है.

etv bharat
बनाया गया कोरोना कंट्रोल कमांड सेंटर.

By

Published : Jul 22, 2020, 5:44 PM IST

आजमगढ़:जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव के निर्देश पर डायट कार्यालय में कोरोना कमांड सेंटर बनाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इस कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का मुखिया मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला को बनाया गया.

कोरोना कंट्रोल के नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कोरोना कंट्रोल के नोडल अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि 5 विभागों के समन्वय से इस कंट्रोल कमांड की स्थापना की गई है. इसमें मुख्य रुप से स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर विकास व पंचायती प्रमुख हैं. इसके साथ ही इसमें सभी विभागों की जिम्मेदारी भी तय की गई है. नोडल अधिकारी ने बताया कि यदि जनपद में कोई भी करोना का मरीज आता है तो सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग उस मरीज को जहां है उसी स्थान से एंबुलेंस को फोन कर उसे जिला अस्पताल भेजता है.

निगरानी समिति मरीज के करीबियों पर रखती है नजर
मरीज के निवास स्थान पर निगरानी समिति और पुलिस नजर रखती है. पुलिस उस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाती है. इसके साथ ही जनपद के जो शिक्षा विभाग के शिक्षक हैं, उन्हें मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी करने के काम में लगाया जाता है जिससे 5 घंटे में पूरा डाटा मिल जाता है. नोडल अधिकारी का कहना है कि होम क्वारंटाइन का पालन कराने के लिए निगरानी समिति और पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है.

आपको बता दें कि जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है और अनुपालन न करने वालों पर अर्थदंड भी लगा रहा है. इसके बावजूद लोग इसका पालन नहीं कर रहे जिससे कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कंट्रोल कमांड के माध्यम से संक्रमण रोकने के प्रयास में जिला प्रशासन लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details