उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: चुनावी शिकायतों के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम - आजमगढ़ न्यूज

आजमगढ़ में जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है, जिसके चलते लगातार समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. इस दौरान जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना की है.

जिला निर्वाचन अधिकारी जानकारी देते हुए.

By

Published : Mar 30, 2019, 10:13 AM IST

आजमगढ़: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना की है, जिसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया है. जिले में कहीं पर भी चुनाव से संबंधित शिकायत और आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है.

जिला निर्वाचन अधिकारी जानकारी देते हुए.

जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी को बनाया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगर चुनाव के समय शराब फ्री गिफ्ट व पैसे बांटे जाने की जो भी सूचना आती है या कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना आती है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details