आजमगढ़ःबसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक अनियंत्रित कंटेनर बोलेरो पर पलट गया. हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति को मौत हो गई और 4 महिलाओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो सवार सभी लोग किछौछा दरगाह शरीफ पर दर्शन करने जा रहे थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया भर्ती कराया गया है.
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बलुवा गांव से 10 लोग एक बोलेरो से किछौछा दरगाह शरीफ पर दर्शन करने जा रहे थे. उनकी गाड़ी एनएच-233 पर लहटोरवा पुलिस चौकी के समीप पहुंची, तभी फैजाबाद की तरफ से आ रहा अनियंत्रित कंटेनर बोलेरो पर पलट गया. कंटेनर की चपेट में आने से बोलेरो में सवार 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बसखारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों अपने वाहन से 100 शैय्या अतरौलिया अस्पताल में भर्ती कराया.