उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला - up assembly election 2022

आजमगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला. सीएम योगी आज आजमगढ़ में करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला

By

Published : Dec 6, 2021, 5:04 PM IST

आजमगढ़ :किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ में सीएम योगी का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया कि शहर कांग्रेस व जिला कांगेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम योगी का पुतला फूंका है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला

प्रदेश में किसान परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान छू रही है. बीजेपी को अहसास हो गया है कि आगामी चुनाव में उसकी हार होने वाली है. इसलिए सीएम योगी आनन-फानन में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोमवार को आजमगढ़ दौरा है. सीएम योगी आजमगढ़ जनपद में 198 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान व वोटरों को अपनी ओर लाने का प्रयास करेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय का कहना है कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याओं का निदान नहीं किया. तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

इसे पढ़ें- किताबें पढ़ने की शौकीन डिंपल यादव ऐसे बनीं आदर्श नारी...पढ़िए जीवन से जुड़े और कई पहलू

ABOUT THE AUTHOR

...view details