उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बता सके पूर्व सांसद रमाकांत को पार्टी से निकाले जाने की वजह - आजमगढ़ हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कार्यकर्तों को संबोधित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' पहुंचे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने रमाकांत को क्यों निकाला तो इसका जवाब देने के बजाय प्रदेश अध्यक्ष कुर्सी छोड़ खड़े हो गए.

जवाब देने के बजाय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी कुर्सी.

By

Published : Oct 15, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 7:41 PM IST

आजमगढ़:कांग्रेस में इन दिनों आपसी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में पार्टी की हालत में सुधार लाने के लिए अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए अजय कुमार प्रत्येक जिलों का दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में वह आजमगढ़ के सठियांव के एक विद्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान वहां एक प्रश्न का जवाब देने के बजाय उन्होंने कुर्सी छोड़ना ही उचित समझा.

जवाब देने के बजाय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी कुर्सी.

प्रदेश अध्यक्ष लल्लू एक प्रश्न के जबाब में कुर्सी छोड़ खड़े हो गए
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार से जब बाहुबली रमाकांत के कांग्रेस छोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रमाकांत को कांग्रेस ने निष्कासित किया है. वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर कौन से अनुशासनहीनता के कारण कांग्रेस ने रमाकांत को निकाला तो इसका जवाब देने के बजाय प्रदेश अध्यक्ष कुर्सी छोड़ खड़े हो गए.

इसे भी पढ़ें- आजम खां जनता के सामने बहा रहे घड़ियाली आंसू: बलदेव सिंह औलख

Last Updated : Oct 15, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details