आजमगढ़ः स्वतंत्र देव सिंह ने हुए कहा था कि नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक देश के लिए कुछ नहीं किया. स्वतंत्र देव सिंह के इस वार पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग गोडसे विचारधारा से प्रभावित लोग हैं और यह लोग नफरत पैदा कर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
आजमगढ़ में है गंगा जमुनी तहजीब
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी में गोडसे विचारधारा हावी हो रही है और यह लोग लगातार गलतफहमी पैदा कर रहे हैं. सीएए और एनआरसी के माध्यम से लगातार गलत बयान बाजी कर लोगों को भड़का रहे हैं जो स्वीकार नहीं है. प्रवीण सिंह ने भाजपा के प्रदेश को नसीहत देते हुए कहा कि आजमगढ़ जनपद गंगा जमुनी तहजीब का जनपद है और यहां हिंदू मुसलमान जैसा कोई माहौल नहीं है.