आजमगढ़: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कई जनपदों में जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं. इस कड़ी में आजमगढ़ जनपद का नया जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह को बनाया है. छात्र राजनीति से जुड़े रहे प्रवीण सिंह से कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं. बताते चलें कि विगत कई वर्षों से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हवलदार सिंह को कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष पद से हटाकर प्रवीण सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
आजमगढ़: प्रवीण सिंह बने कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष, निर्वतमान जिलाध्यक्ष ने किया किनारा
यूपी के आजमगढ़ में कांग्रेस ने नया जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह को बनाया है. कांग्रेस की यह कवायद जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विचार संविधान के मूल भाव से मेल खाता है. हम लोग दलित, पीड़ित, वंचित के साथ रहकर उन्हें पार्टी में जोड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अब तक की सरकारें जाति-पाति और धर्म के नाम पर सत्ता में आईं और लोगों को अलग-थलग किया. अब इस बात को जनता बखूबी समझ चुकी है और इस बात को हम जनता को और बेहतर तरीके से समझाएंगे.
कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह के कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम में शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह दर्शन करने चित्रकूट गए हुए हैं. उन्हें इस कार्यक्रम को लेकर कन्फ्यूजन हुआ है, गुटबाजी की कोई बात नहीं है. वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ पाए हैं, उनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में कांग्रेसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां पर उपस्थित हैं.