उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस, भाजपा दबाव के कारण आजमगढ़ नहीं आ रहे अखिलेश: कांग्रेस - caa

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सीएए पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता करने पर महासचिव प्रियंका गांधी बिलरियागंज की घटना से संबंधित सारी फुटेज और वीडियो मानवाधिकार आयोग को सौंप दिए हैं.

etv  bharat
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम

By

Published : Feb 25, 2020, 8:11 PM IST

आजमगढ़: जनपद के बिलरियागंज में सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित महिलाओं से मिलने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी स्वयं बिलरियागंज आई थी. कांग्रेस के पदाधिकारियों का आरोप है कि, बिलरियागंज की घटना में पुलिस प्रशासन ने बर्बरता की है.

आरएसएस, भाजपा के दबाव में आजमगढ़ नहीं आ रहे अखिलेश- कांग्रेस

'महिलाओं से हुई बर्बरता के वीडियो मानवाधिकार आयोग को सौंपे गए'
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी बिलरियागंज की घटना से संबंधित सारी फुटेज और वीडियो मानवाधिकार आयोग को सौंप दिए हैं. कांग्रेस में मानवाधिकार आयोग से बिलरियागंज की पीड़ित महिलाओं के साथ पुलिस बर्बरता का जिक्र किया है.

'पुलिस की भूमिका संदिग्ध है'
मामले पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शाहनवाज आलम का कहना है कि जिस तरह से शांति पूर्वक ढंग से बिलरियागंज में सीएए के विरोध में महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर बर्बरता की. निश्चित रूप से पुलिस की भूमिका संदिग्ध है.

आजमगढ़ जनपद में अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर शाहनवाज आलम का कहना है कि यदि कांग्रेस को पोस्टर लगाना होता तो पूरे प्रदेश में लगा सकती थी. अखिलेश यादव आरएसएस, भाजपा और जातिगत दवाब के कारण आजमगढ़ नहीं आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details