उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ : विपक्षियों का BJP पर हमला, निरहुआ को प्रत्याशी बनाकर पार्टी दे रही अपनी मानसिकता का परिचय - मानसिकता

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए आजमगढ़ से सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव बनाए गए हैं. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव निरहुआ को आजमगढ़ से बीजेपी का प्रत्याशी बनाए जाने पर विपक्षियों ने जमकर हमला बोला.

भोजपुरी स्टार निरहुआ ने बीजेपी ज्वाइन किया है

By

Published : Mar 30, 2019, 10:51 PM IST

आजमगढ़ : भाजपा में शामिल हुए भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव निरहुआ को आजमगढ़ से पार्टी का लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. इस पर विरोधियों ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को आजमगढ़ में कोई नेता लड़ाने को नहीं मिल रहा है. इस कारण निरहुआ जैसे लोगों पर भाजपा दांव लगा रही है.

सपा-कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने बीजेपी पर कसे तंज

ईटीवी भारत से बातचीत में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा ने आजमगढ़ के लिए हर किसी को आजमाया. सभी ने मना कर दिया. भाजपा के पास मजबूत विकल्प नहीं है. भाजपा का इतिहास रहा है कि वे ऐसे लोगों को लड़ाते हैं, जिनका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों को दांव पर लगा कर भाजपा अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दे रही. भाजपा को झूठ बोलने की पुरानी आदत है और झूठ के बदौलत ही देश व प्रदेश की सरकार बनाई है.

इस बारे में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह का कहना है कि जिस विचारधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ में अपना प्रत्याशी बनाना चाहती है, उसमें वह सफल नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में सेकुलर बहुत मजबूत है. सेकुलर को तोड़ने के लिए भाजपा ऐसे प्रत्याशियों का चयन कर रही है, जिनका न तो कोई राजनीतिक बैकग्राउंड है और न कोई अस्तित्व.

ABOUT THE AUTHOR

...view details