आजमगढ़: जनपद के मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार देर शाम आजमगढ़ पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया. इससे पूर्व सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व अधिशासी निदेशक सिफसा के पद पर कार्यरत थे.
आजमगढ़: कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने संभाला कार्यभार - आजमगढ़ समाचार
मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने आजमगढ़ पहुंचकर कार्यभार संभाला. विजय विश्वास पंत इसके पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कार्यालय का निरीक्षण कर प्रत्येक पटल सहायक व उनके कार्यों की जानकारी ली. इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पाया कि मंडल के जनपदों में आईजीआरएस पोर्टल पर पर्याप्त संख्या में संदर्भ डिफॉल्टर है. मंडलायुक्त ने पटल सहायकों को कार्यो में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान शासन की ओर से जारी निर्देशों जैसे कोविड-19 को लेकर व्यवस्थाएं, वृक्षारोपण, प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
इससे पूर्व मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत उत्तर प्रदेश के महोबा, सोनभद्र, मैनपुरी, कानपुर जनपदों में जिला अधिकारी रह चुके हैं. 2004 बैच के आईएएस अधिकारी विजय विश्वास पंत मूल रूप से उत्तराखंड नैनीताल के रहने वाले हैं. 30 जून को आजमगढ़ की कमिश्नर कनक लता त्रिपाठी के रिटायर होने के बाद आजमगढ़ मंडल में कमिश्नर का पद खाली चल रहा था. ऐसे में 4 जुलाई को नए मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने कार्यभार ग्रहण किया है.