उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मंडलायुक्त ने 21 विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश - मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी 21 स्कूलों के विरुद्ध कर रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने बिना भूमि वाले स्कूलों की जांच करने की बात कही है. जनपद में ऐसे कई विद्यालय हैं जिनके पास खुद की भूमि ही नहीं है.

मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी
मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी

By

Published : May 18, 2020, 10:01 PM IST

आजमगढ़:मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने बिना भूमि भवन वाले विद्यालयों के विरुद्ध जांच कराने का निर्देश जारी किया है. जनपद में ऐसे बड़ी संख्या में विद्यालय हैं, जिनके पास अपनी भूमि नहीं है. जब विद्यालय की जांच की गई तो यह बात सत्य पाई गई.

आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनकलाता त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 21 ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास जमीन नहीं है. स्कूलों की जांच में पता चला कि जनपद के 21 विद्यालयों के नाम पर कोई भूमि ही नहीं है. इसके साथ ही ऐसे विद्यालयों में विधायक और सांसद निधि का जमकर दुरुपयोग भी किया गया है. मंडलायुक्त ने इन 21 विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. इससे इन सभी विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details