उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 28, 2020, 5:41 PM IST

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में कमिश्नर ने क्वॉरंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण

आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने गुरूवार को क्वॉरंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्रर ने संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

azamgarh commissioner
कमिश्नर ने क्वॉरंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण

आजमगढ़: गुरूवार को कमिश्नर कनकलाता त्रिपाठी ने क्वॉरंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही श्रमिकों के खाने-पीने, मेडिकल व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

जिला मुख्यालय पर 6 क्वॉरंटाइन केंद्र
आजमगढ़ जिले में खान-पान को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी, इसी बाबत कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने जिला मुख्यालय स्तर पर 6 क्वॉरंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सेंटर पर पाई गई कमियों को लेकर कमिश्नर ने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

प्रवासियों के लिए उचित व्यवस्था
क्वॉरेंटाइन केंद्र पर तैनात डॉक्टर का कहना है कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों की जांच के साथ-साथ थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. यदि किसी भी प्रवासी श्रमिक में खांसी-सांस संबंधी और बुखार के कोई लक्षण दिखते हैं तो सैम्पल को जांच के लिए भेजा जाता है. साथ ही क्वॉरंटाइन सेंटर से भेजने के बाद 31 किलो राशन दिया जा रहा है, ताकि मजदूरों को होम क्वॉरंटाइन तक घर से बाहर न जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details