आजमगढ़: गुरूवार को कमिश्नर कनकलाता त्रिपाठी ने क्वॉरंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही श्रमिकों के खाने-पीने, मेडिकल व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
आजमगढ़ में कमिश्नर ने क्वॉरंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण
आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने गुरूवार को क्वॉरंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्रर ने संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.
जिला मुख्यालय पर 6 क्वॉरंटाइन केंद्र
आजमगढ़ जिले में खान-पान को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी, इसी बाबत कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने जिला मुख्यालय स्तर पर 6 क्वॉरंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सेंटर पर पाई गई कमियों को लेकर कमिश्नर ने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
प्रवासियों के लिए उचित व्यवस्था
क्वॉरेंटाइन केंद्र पर तैनात डॉक्टर का कहना है कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों की जांच के साथ-साथ थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. यदि किसी भी प्रवासी श्रमिक में खांसी-सांस संबंधी और बुखार के कोई लक्षण दिखते हैं तो सैम्पल को जांच के लिए भेजा जाता है. साथ ही क्वॉरंटाइन सेंटर से भेजने के बाद 31 किलो राशन दिया जा रहा है, ताकि मजदूरों को होम क्वॉरंटाइन तक घर से बाहर न जाना पड़े.