आजमगढ़: आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने प्रयागराज से आने वाले छात्रों और प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बस स्टैंड पर पहुंच कर बाहर से आने वाले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी का मेडिकल चेकअप कराने का निर्देश दिया.
आजमगढ़ बस स्टैंड पर पहुंची मंडलायुक्त ने बताया कि अभी तक जनपद में 1800 छात्र-छात्राएं बाहर से आए हैं, जिनका मेडिकल चेकअप कराने के साथ उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि मेडिकल की टीम बाहर से आने वाले इन सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. इसके साथ ही सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई.