उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मंडलायुक्त ने बाहर से आए लोगों का जाना हाल, कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मंडलायुक्त ने बाहर से आने वाले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने जिले में संचालित कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया.

मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 30, 2020, 8:23 PM IST

आजमगढ़: आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने प्रयागराज से आने वाले छात्रों और प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बस स्टैंड पर पहुंच कर बाहर से आने वाले लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी का मेडिकल चेकअप कराने का निर्देश दिया.

आजमगढ़ बस स्टैंड पर पहुंची मंडलायुक्त ने बताया कि अभी तक जनपद में 1800 छात्र-छात्राएं बाहर से आए हैं, जिनका मेडिकल चेकअप कराने के साथ उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि मेडिकल की टीम बाहर से आने वाले इन सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. इसके साथ ही सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई.

बस स्टैंड के बाद मंडलायुक्त ने जनपद में चल रहे हरबंशपुर के निरंकारी भवन में बने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई बरतने का भी निर्देश दिया. कमिश्नर ने बताया कि प्रतिदिन 1441 नागरिकों को कम्युनिटी किचन के तहत लाभान्वित किया जा रहा है.

बता दें कि जनपद में 13 कम्युनिटी किचन सरकार की तरफ से, जबकि 13 कम्युनिटी किचन स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से संचालित किए जा रहे हैं. इन कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसी भी व्यक्ति को भूखे पेट न सोना पड़े.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

ABOUT THE AUTHOR

...view details