उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ मंडलायुक्त ने कोरोना संक्रमितों को जिला अस्पताल में न रखने के दिए निर्देश - आजमगढ़ मंडल के तीन जनपद

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में शुक्रवार को मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने आजमगढ़ के तीनों जनपदों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कोरोना को लेकर जरूरी निर्देश दिए.

meeting regards corona.
राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़.

By

Published : May 29, 2020, 10:42 PM IST

आजमगढ़ः जिले की मंडलायुक्त कनकलाता त्रिपाठी ने आजमगढ़ मंडल के मऊ, बलिया व जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमितों को जिला अस्पतालों में न रखने के निर्देश दिए.

जिला अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को न रखने के निर्देश
मीडिया से बातचीत करते हुए मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. मंडलायुक्त ने बताया कि आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों के जिला अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों को छोड़कर पूर्व की भांति अन्य सभी प्रकार का इलाज जारी रहेगा. वहीं सामान्य फ्लू के मरीजों के लिए अस्पताल में ही अलग ओपीडी की व्यवस्था कराई जाएगी.

मंडलायुक्त ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मामलों को जनपद के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जाएगा. वहीं कोरोना संदिग्धों को स्पेशिलिटी क्वॉरंटाइन सेंटरों में शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही मंडलायुक्त ने बताया कि जनपद में वेंटिलेटर की कमी को पूरा कर लिया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details