उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मंडलायुक्त और डीआईजी ने की समीक्षा बैठक, कहा- सड़कों पर पैदल चलते न मिलें श्रमिक - azamgarh news today

यूपी के आजमगढ़ में मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को पैदल चलने वाले श्रमिकों को उनके जिले भेजने की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

मंडलायुक्त और डीआईजी ने की समीक्षा बैठक
मंडलायुक्त और डीआईजी ने की समीक्षा बैठक

By

Published : May 16, 2020, 9:52 PM IST

आजमगढ़: आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी कोने में जनपद में पैदल सड़कों पर चलते हुए श्रमिक नहीं मिलने चाहिए.

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सड़क हादसे में बड़ी संख्या में श्रमिकों की मौत के बाद प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को अपने जनपदों में पैदल चल रहे श्रमिकों को बसों से भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. ऐसे में आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर और डीआईजी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जनपद में स्थापित सभी सात चेक पोस्टों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही किसी भी दशा में पैदल चलने वाले श्रमिकों को भेजने की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: लॉकडाउन में युवा चित्रकार भूपेन्द्र अस्थाना दे रहे सपनों को उड़ान

मंडलायुक्त ने बताया कि 7 बसों को पैदल चलने वाले श्रमिकों के लिए आरक्षित करके रखा गया है. इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा जो सात चेक पोस्ट स्थापित हैं, उन सभी चेक पोस्टों पर पुलिस विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन मजदूरों के लिए इन चेक पोस्टों पर पानी गुड़ और चने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details