आजमगढ़: आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी कोने में जनपद में पैदल सड़कों पर चलते हुए श्रमिक नहीं मिलने चाहिए.
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सड़क हादसे में बड़ी संख्या में श्रमिकों की मौत के बाद प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को अपने जनपदों में पैदल चल रहे श्रमिकों को बसों से भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. ऐसे में आजमगढ़ मंडल की कमिश्नर और डीआईजी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जनपद में स्थापित सभी सात चेक पोस्टों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही किसी भी दशा में पैदल चलने वाले श्रमिकों को भेजने की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.